• Thu. Nov 21st, 2024

हिमाचल से जयपुर के लिए हवाई सेवाएं शुरू पहले दिन 56 यात्री भुंतर पहुंचे

ByAap Ka Saamna

Oct 18, 2024

आकसा कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कल्लू के भुंतर एयरपोर्ट से सोमवार को जयपुर के लिए उड़ान शुरू हो गई है। पहले दिन 56 यात्री जयपुर से कुल्लू पहुंचे, जबकि 21 यात्री कुल्लू से पिंक सिटी जयपुर के लिए उड़े।

जयपुर से भुंतर पहुंचे एलायंस एयर के 72 सीट विमान का एयरपोर्ट में वाटर कैनन से पानी की बौछारें डालकर स्वागत किया गया। इसके बाद दोनों राज्यों के लोग हवाई सेवा का लाभ उठा सकेंगे। इसके लिए 2500 रुपए किराया तय किया गया है।

सप्ताह में 2 दिन होगी उड़ान

जयपुर और भुंतर के बीच यह हवाई उड़ान सप्ताह में 2 दिन होगी। एलायंस एयर का विमान सोमवार और बुधवार सुबह 8ः20 बजे जयपुर से उड़ेगा और सुबह 10ः15 बजे भुंतर में लैंड करेगा। 20 मिनट भुंतर में रुकने के बाद 10ः35 बजे सुबह वापस जयपुर के लिए उड़ेगा। दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर जयपुर पहुंचेगा।

पर्यटन को लगेंगे पंख

जयपुर से कुल्लू के बीच उड़ान शुरू होने से हिमाचल में पर्यटन को पंख लगेंगे और हिमाचल के लोग भी आसानी से जयपुर जा सकेंगे। इससे दोनों राज्यों के पर्यटन को फायदा होगा।

अभी 25 से 30 हजार करना पड़ता है खर्च

अभी तक हवाई सेवाएं न होने से राजस्थान व जयपुर के ज्यादातर पर्यटक कुल्लू-मनाली के लिए टैक्सी में पहुंचते हैं। इसके लिए 25 से 30 हजार रुपए किराया चुकाना पड़ता है। बस व टैक्सी से सफर में 2 दिन का वक्त लग जाता है। मगर अब हवाई शुरू होने से यह सफर 1 घंटा 55 मिनट में पूरा होगा।

जम्मू के लिए भी उड़ान शुरू होगी

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने इस हवाई सेवा को शुरू किया है। इसके बाद अब केंद्र की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना उड़ान-5 के तहत कुल्लू के भुंतर हवाई अड्डा से जम्मू के लिए भी अक्तूबर के अंत तक हवाई सेवाएं शुरू करने की तैयारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *