• Tue. Jan 21st, 2025

20 करोड़ लोन धोखाधड़ी मामले में आरोपी बैंस से छह घंटे पूछताछ, जानिए पूरा मामला…

Byeditor

Jan 21, 2025

शिमला | 20 करोड़ रुपये की लोन धोखाधड़ी मामले में आरोपी युद्ध चंद बैंस से विजिलेंस कार्यालय में छह घंटे पूछताछ हुई। सोमवार को 11 बजे बैंस को विजिलेंस कार्यालय शिमला बुलाया गया। शाम के छह बजे तक पूछताछ चलती रही। मामले से जुड़े कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड (केसीसीबी) के अधिकारियों के पहले ही बयान दर्ज कर लिए गए हैं। अब बैंस के बयानों को दर्ज किया जा रहा है। बैंक के अधिकारियों और बैंस को मंगलवार को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है। बैंस 24 जनवरी तक अंतरिम जमानत पर है।

अभी बैंक अधिकारियों और बैंस से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है। इसके बाद सभी को इकट्ठे बैठाकर पूछताछ की जानी है। लोन धोखाधड़ी मामले में संलिप्त सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के बयान दर्ज किए जाएंगे। कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर 20 करोड़ रुपये का फर्जी तरीके से लोन लेने और धोखाधड़ी करने के आरोप में विजिलेंस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है।

मैसर्स हिमालय स्नो विलेज और होटल लेक पैलेस के मालिक युद्ध चंद बैंस पर आरोप है कि उसने बैंक स्टाफ से मिलीभगत कर फर्जी तरीके से लोन ले लिया। वहीं, बैंक अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने अपनी स्वयं की ऋण नीतियों के साथ-साथ भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और नाबार्ड के दिशा-निर्देशों की भी अवहेलना की।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *