शिमला/रोहतांग/कुल्लू । हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले भागों में मौसम ने करवट बदली है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बीच शनिवार दोपहर बाद रोहतांग सहित अन्य उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हुआ। अटल टनल रोहतांग, कोकसर रोहतांग दर्रा, कुंजुम दर्रा, बारालाचा सहित सीबी रेंज की चोटियों में बर्फबारी हुई। कुछ ही देर में चोटियां बर्फ से सफेद हो गईं। लाहौल घाटी के रिहायशी क्षेत्रों व अटल टनल रोहतांग में इस सर्दी के सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई। गुलाबा में भी हल्की बर्फबारी हुई है।
मौसम में आए बदलाव को घाटी के किसान-बागवान के साथ पर्यटन कारोबारी आने वाले समय में अच्छी बर्फबारी का संकेत मान रहे हैं। मौसम में आए बदलाव से घाटी में शीतलहर बढ़ गई है। वहीं, जिला चंबा में शनिवार दोपहर बाद जिला में मौसम ने करवट बदली। चंबा जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी की ऊपरी चोटियों पर भी बर्फबारी हुई। यहां चार से पांच सेंटीमीटर तक बर्फ गिरने के बाद निचले क्षेत्रों में भी ठंड बढ़ गई है। दोपहर बाद को अचानक काले बादलों ने आसमान को घेर लिया, जिससे ठंड में और इजाफा हुआ।
कोकसर में भारी बर्फबारी, पुलिस ने गाडिय़ों को मनाली की ओर भेजा
लाहौल घाटी के साथ अटल टनल रोहतांग के आसपास हो रही बर्फबारी को लेकर लाहौल-स्पीति पुलिस सतर्क हो गई है। लाहौल पुलिस ने स्थानीय लोगों और सैलानियों को बर्फ के बीच सफर न करने की हिदायत दी है। एसपी मयंक चौधरी ने कहा कि लाहौल के सिस्सू और अटल टनल और कोकसर क्षेत्र में बर्फबारी हो रही है। उन्होंने बर्फ से प्रभावित क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा न करने को कहा है। अगर किसी को आवश्यक काम है तो वह अपने वाहन को स्नो चेन और विंटर टायर से लेस करें। बर्फ जमने से सड़क की स्थिति फिसलन भरी हो सकती है। आपात स्थिति में लोग अपने वाहन में गर्म कपड़े, खाना, पानी और प्राथमिक चिकित्सा किट को साथ रखें। इसके अलावा मौसम के पूर्वानुमान और सड़क की स्थिति के अपडेट को नियमित रूप से चेक करते रहें। एसपी ने कहा कि आपातकालीन में संपर्क नंबर अपने पास रखें और अपने यात्रा योजनाओं की जानकारी परिवार या दोस्तों को देना सुनिश्चित करें।