• Thu. Nov 21st, 2024

शिमला में पुलिस सहायता कक्ष के सामने गंडासी से युवक की हत्या

Byaapkasaamna.com

Mar 12, 2024

आकसा शिमला। राजधानी शिमला के मालरोड पर पुलिस सहायता कक्ष के सामने एक युवक की तेजधार हथियार (गंडासी) से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मनीष (21) निवासी कोटी, कुपवी (चौपाल) के रूप में हुई है। मनीष करीब एक साल से मालरोड के एक रेस्तरां में काम कर रहा था। पुलिस की प्रारंभिक जांच के मुताबिक रेस्तरां के साथ लगते कैफे में दिसंबर 2023 से काम कर रहे रानिया सिरसा (हरियाणा) के सितेंद्र पाल सिंह ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी कैफे में चोरी का प्रयास कर रहा था।

इस बीच साथ लगते रेस्तरां में सो रहे मनीष को इसकी भनक लगी तो वह जाग गया। जैसे ही मनीष बाहर निकला तो आरोपी ने गंडासी से उसकी गर्दन पर वार कर दिया। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक वारदात रविवार रात 1 बजकर 42 मिनट की है। हमले के बाद मनीष लहुलूहान हालत में मदद के लिए मालरोड स्थित पुलिस सहायता कक्ष की ओर दौड़ा। रेस्तरां से 50 मीटर की दूरी पर वह दो जगह गिरा। जिस गंडासी से आरोपी ने हमला किया, उसे मनीष साथ लाया था। उसने गंडासी पुलिस सहायता कक्ष की तरफ फेंकी और इससे दरवाजे का शीशा टूट गया।

शीशा टूटने की आवाज सुनकर पुलिस कर्मी बाहर निकले तो देखा मनीष लहुलूहान हालत में जमीन पर पड़ा था। खून बह रहा था। पुलिस कर्मियों ने मनीष को उठाया और आईजीएमसी ले गए। यहां उपचार के दौरान मनीष ने दम तोड़ दिया। चिकित्सकों के मुताबिक अत्यधिक खून बहने से मनीष की मौत हो गई। बताते हैं कि मनीष रेस्तरां में पार्ट टाइम नौकरी करने के साथ-साथ कंप्यूटर कोर्स भी कर रहा था। परिवार का वह इकलौता बेटा था। हत्या करने के बाद फरार आरोपी को पुलिस ने गिरतार कर लिया है। शिमला पुलिस की टीम ने आरोपी सितेंद्र पाल सिंह (29) निवासी मकान नंबर 89, वार्ड नंबर-5 रनिया, सिरसा हरियाणा को मंगलवार सुबह करीब छह बजे चंडीगढ़ में दबोचा। आरोपी को वहां से शिमला लाया गया। आरोपी ने वारदात को अंजाम क्यों दिया, पुलिस इसके बारे में पता लगाने में जुट गई है।

फरार हुए आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें करीब 28 घंटों से जुटी थी। आरोपी हुलिया बदलकर पुलिस से बचने का प्रयास करता रहा, लेकिन एक यूपीआई ट्रांजेक्शन ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *