• Thu. Nov 28th, 2024

नग्न अवस्था में मिला युवती का शव जराशी गांव के नर्सरी नाले में, हत्या की आशंका

ByAap Ka Saamna

Apr 29, 2024

आकसा रामपुर बुशहर। रामपुर उपमंडल के अंतर्गत नरैण पंचायत के तहत जराशी गांव के नर्सरी नाले में एक युवती का नग्न अवस्था में शव बरामद हुआ है। इससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई हैं। हालांकि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा लेकिन नग्न अवस्था में शव मिलने से हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए फॉरेंसिक साइंस के विशेषज्ञ भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्यों को जुटाने में लगे हैं। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नेपाली मूल का एक व्यक्ति बुधवार को जराशी गांव के साथ लगते जंगल में गुच्छी खोज रहा था। इस दौरान उसे सड़क के साथ पेड़ में किन्नौरी शॉल फंसी हुई नजर आई। नेपाली शॉल देखने के लिए नजदीक गया तो यहां से करीब सौ फीट नीचे युवती का नग्न शव दिखा। व्यक्ति ने फौरन मामले की सूचना नरैन पंचायत के उपप्रधान अविनाश कायस्थ को फोन पर दी। इसके बाद पंचायत प्रधान शिवराम और उपप्रधान अविनाश कायस्थ ने मामले की सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हुई और शव कब्जे में लिया। वीरवार को शिमला से फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई और बारीकी से साक्ष्यों को जुटा रही है। युवती के गले की चेन साथ में ही पड़ी थी जबकि कानों में बालियां और हाथ में घड़ी और चांदी का कड़ा भी बरामद किया गया है। पुलिस के लिए मुश्किल इस बात की है कि युवती कहां की रहने वाली है, इसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। आसपास के क्षेत्र से अभी तक की सूचना के अनुसार कोई युवती लापता नहीं है। नरैन पंचायत के उपप्रधान अविनाश कायस्थ ने बताया कि युवती की उम्र 30 साल के आसपास हो सकती है और शरीर काफी भारी है। उन्होंने बताया कि आसपास के इलाकों में गुमशुदगी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है, लेकिन अभी तक कहीं से भी युवती के लापता होने की सूचना नहीं मिली है। हालांकि जिन परिस्थितियों में युवती का शव बरामद किया गया है, उससे हत्या की आशंका से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है। इसको देखते हुए पुलिस हर पहलू की गहनता से पड़ताल कर रही है।

पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेसिंक विशेषज्ञों की ओर से एकत्रित किए गए साक्ष्यों की जांच के बाद ही वह किसी नतीजे पर पहुंच सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *