शिमला | हिमाचल में साल 2025 से पांचवीं और आठवीं कक्षा में भी विद्यार्थी फेल होंगे। केंद्र सरकार के फैसले के बाद नो डिटेंशन पॉलिसी को हिमाचल सरकार भी बंद करने की तैयारी में है। पांचवीं और आठवीं कक्षा में फेल होने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा पास करने के लिए दो मौके मिलेंगे।देश में नो डिटेंशन पॉलिसी का फैसला लागू होने के बाद से हिमाचल प्रदेश इसका विरोध कर रहा है। अब केंद्र की ओर से भी इस नीति को समाप्त करने का फैसला लेने से प्रदेश में आगामी शैक्षणिक सत्र से नई व्यवस्था लागू होगी। शिक्षा विभाग के अधिकारी इस बाबत प्रस्ताव बनाने में जुट गए हैं। मंगलवार को राज्य सचिवालय में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में हुई विभागीय समीक्षा बैठक में इस मामले पर चर्चा की गई।
शिक्षा मंत्री ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। बता दें कि स्कूली शिक्षा में बड़ा बदलाव करते हुए केंद्र सरकार ने स्कूलों में कक्षा पांचवीं और आठवीं के लिए नो-डिटेंशन पॉलिसी को खत्म कर दिया है। यह नीति उन छात्रों को फेल करने की अनुमति देती है जो साल के अंत की परीक्षाओं में उत्तीर्ण नहीं हो पाते हैं।
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश ने 2019 में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत हुए संशोधन के दाैरान पांचवीं और आठवीं कक्षा में विद्यार्थियों को फेल करने का फैसला ले लिया था। जिला अधिकारियों को इस बाबत निर्देश भी जारी हुए थे लेकिन निर्देश लागू नहीं हुए। अब पांचवीं और आठवीं कक्षा के लिए इस नीति को सख्ती से लागू करने का फैसला लिया है।